बिजली चोरी रोकने में लापरवाही बरतने वाले दो अभियंता निलंबित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 29, 2023

बिजली चोरी रोकने में लापरवाही बरतने वाले दो अभियंता निलंबित


लखनऊ  (मानवी मीडियाचित्रकूट में बिजली छापे में कई स्टोन क्रशर के यहां मिली बिजली चोरी पकड़े जानें व इसमें लापरवाही बरतने के आरोप में दो अभियंताओं निलंबित कर दिया गया है। पावर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने इस सिलसिले में आदेश जारी किए।

निलंबित अभियंताओं में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के चित्रकूट में तैनात रहे अधिशासी अभियंता देवी सिंह व उप खंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार अहिरवार शामिल हैं। अभियंता देवी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने तत्कालीन उप खंड अधिकारी भरतपुर (चित्रकूट) में तैनाती के दौरान अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरती।

 इसी तरह, उपखंड अधिकारी गहरवार ने कर्वी में तैनाती के दौरान अस्थाई विच्छेदनों पर स्थाई विच्छेदन की कार्रवाई नहीं की और अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही व शिथिलता बरती। बताया गया है कि दक्षिणांचल के प्रबंध निदेशक की संस्तुति के आधार पर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने तत्काल प्रभाव से अभियंताओं को निलंबित कर दिया। 

इन्हें पावर कारपोरेशन के निदेशक कार्मिक से सम्बद्ध किया गया है। बताया गया है कि यह प्रकरण तब उजागर हुआ जब मुख्य अभियंता बांदा के नेतृत्व में विभागीय टीम की ओर से 17 दिसम्बर 2022 को चित्रकूट के गोढ़ा मोड़ में स्थित भरत कूप के मेसर्स संगम स्टोन क्रेसर, दीपिका स्टोन के्रसर व केजीएम स्टोन क्रेसर के परिसर में चेकिंग की गई और यहां चोरी पाये जाने पर इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

Post Top Ad