लखनऊ (मानवी मीडिया) खराब सड़कों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता दारा सिंह यादव गुरुवार को मोहनलालगंज के सेलू मऊ गांव के तालाब में जल समाधि के लिए पहुंचे। भारतीय किसान जनशक्ति यूनियन, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के लोग भी साथ में मौजूद रहे।
दारा सिंह यादव के मुताबिक़, मोहनलालगंज क्षेत्र गंगागंज से नगराम, खुजौली बाजार से लेकर करोरा, मुंशीगंज पुलिया से मदारपुर चौराहे तक, सेल्हूमऊ इंदिरा नहर से झंडेश्वर मंदिर तक, अचली खेड़ा बैराज से हरदोईया पुल तक जो सड़क निर्माण होने के लिए कई बार समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अमरीश पुष्कर और उनके साथियों द्वारा धरना आंदोलन किया गया।
जिसमें वह भी शामिल हुए, लेकिन सरकार द्वारा झूठे आश्वासन दिए गए, अभी तक इस पर कार्य नहीं शुरू किया गया। जिसके बाद समस्त क्षेत्र निवासियों को आने जाने में बहुत तकलीफ होती है और कई घटनाएं हो चुकी है पर यह सरकार इसको संज्ञान में नहीं ले रही है और झूठे आश्वासन देती रही इस बार भी कई घटना हो चुकी है।
दारा सिंह यादव ने कहा कि इससे वह काफी आहत हैं। इसलिए, उन्होंने निर्णय लिया है कि उन्हें जल समाधि ले लेना चाहिए। जो हमारे और भी साथी हैं, वह जल समाधि के लिए तैयार हैं। सभी 26 जनवरी 2023 को जल समाधि लेंगे।