उन्नति फाउंडेशन ने मनाया बच्चो के साथ गणतंत्र दिवस एवं बसन्त पंचमी उत्सव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 26, 2023

उन्नति फाउंडेशन ने मनाया बच्चो के साथ गणतंत्र दिवस एवं बसन्त पंचमी उत्सव


लखनऊ (मानवी मीडिया) आओ मिलकर खुशियां बांटे" मुहिम के तहत उन्नति फाउंडेशन संस्था द्वारा  26 जनवरी 2023  को  जानकीपुरम के पास झुग्गी झोपड़ी में बच्चो के साथ मिलकर  गणतंत्र दिवस समारोह एवम बसन्त पंचमी उत्सव मनाया गया जिसका प्रारंभ पूरी टीम के सदस्यों और बच्चो के साथ  राष्ट्रगान से किया गया तत्पश्चात सरस्वती माँ की पूजा अर्चना की गई ।।बच्चो के उत्साह वर्धन के लिए कुछ खेल के साथ उनके अंदर छुपी हुई टैलेंट को निखारने के लिए गायन और नृत्य का भी आयोजन भी किया गया जिसमें उन्नति स्टार्स की खोज भी की गई जिसमे लक्षमी,माया, अमन, किशन और गोपाल को उनके हुनर को देखते हुए चुना गया और उन विजेता बच्चो को इनाम के रूप में कॉपी ,पेंसिल और  कुछ उपयोगी वस्तुओं का वितरण भी किया गया ।।कार्यक्रम के संयोजक सबीना और रजत ने बच्चो के हुनर को देखते हुये  वहा जाकर हुनर को निखारने की बात कही ।।एक्टर अखिलेश श्रीवास्तव  और संगीता  ने बच्चो को मिठाई बांटी और उनके हुनर को सराहा ।।संस्था के युवा सदस्य रंजीत सिंह और सचिव शैलजा ने कहा इन बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए यह संस्था जो भी बन सका जरूर करेगी ।। उन्नति फाउंडेशन के संरक्षक  ओमकार नाथ सिंह और दीपराजी , राजेश जी और मनोज सिंह चौहान ने भी इन बच्चो के उत्साह को बढ़ाया और कहा कि जो बच्चे पढ़ना चाहते है उनकी मदद संस्था द्वारा की जाएगी ।। हर्षित,राहुल और दीपक एवं अरसद ने उत्साहपूर्वक बच्चो को कुछ ज्ञान की बाते भी बताई ।।अंत मे संस्थापक रोहित सिंह और अंतिमा सिंह ने सभी बच्चो के साथ संस्था के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए बच्चो को प्यारे प्यारे उपहार से नवाजा ।।  


Post Top Ad