गोरखपुर (मानवी मीडिया) वाराणसी सिटी से 09, 11, 16, 18 एवं 21 जनवरी, 2023 को चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-जोधपुर से 09, 12, 16 एवं 19 जनवरी, 2023 को चलने वाली 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 10, 13, 17 एवं 20 जनवरी, 2023 को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-जोधपुर से 08, 10, 15, 17 एवं 20 जनवरी, 2023 को चलने वाली 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 12 एवं 19 जनवरी, 2023 को चलने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-जोधपुर से 11 एवं 18 जनवरी, 2023 को चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-किशनगंज से 06, 08, 10, 13, 15 एवं 17 जनवरी, 2023 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-अजमेर से 09, 10, 12, 16, 17 एवं 19 जनवरी, 2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंजसप्रेस निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
-लखनऊ से 10 जनवरी, 2023 को चलने वाली 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
-जैसलमेर से 20 जनवरी, 2023 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-जयपुर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-महेन्द्रगढ़-रेवाड़ी के रास्ते चलायी जायेगी।
-पोरबन्दर से 19 जनवरी, 2023 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुज्फ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रिंगस-रेवाड़ी के रास्ते चलायी जायेगी।
गाड़ियों का नियंत्रण-
-वाराणसी सिटी से 07 जनवरी, 2023 को चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस बस्सी स्टेशन पर 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
-जोधपुर से 21 एवं 23 जनवरी, 2023 को चलने वाली 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस जयपुर स्टेशन पर 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
-वाराणसी सिटी से 08 जनवरी, 2023 को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस बस्सी स्टेशन पर 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
-जोधपुर से 22 एवं 24 जनवरी, 2023 को चलने वाली 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस जयपुर स्टेशन पर 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
-जोधपुर से 25 जनवरी, 2023 को चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस जयपुर स्टेशन पर 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
-अजमेर से 23 एवं 24 जनवरी, 2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस कनकपुरा स्टेशन पर 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
-पोरबन्दर से 20 जनवरी, 2023 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुज्फ्फरपुर एक्सप्रेस कनकपुरा स्टेशन पर 45मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।