साहित्य महोत्सव में पहुंची अभिनेत्री दीप्ति नवल ; बचपन की स्मृतियों को याद किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 15, 2023

साहित्य महोत्सव में पहुंची अभिनेत्री दीप्ति नवल ; बचपन की स्मृतियों को याद किया


कोलकाता  (मानवी मीडिया)  अभिनेत्री एवं चित्रकार दीप्ति नवल ने कोलकाता में आयोजित साहित्य महोत्सव में 1950 के दशक के दौरान अमृतसर में बिताये अपने बचपन की स्मृतियों को याद किया। दीप्ति नवल ने अपनी पुस्तक ‘ए कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड’ के कुछ अंश दर्शकों के साथ साझा किये।

दीप्ति नवल शनिवार को ‘एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव’ में भाग लेने पहुंची थीं। उन्होंने इस दौरान अमृतसर की गलियों, उपनगर, उनके कॉन्वेंट स्कूल के अनुभव और अपने माता-पिता से मिली सीख भी उल्लेखित कीं। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया, ‘‘हम गर्मी की छुट्टियों में मनाली जाते थे और वहां एक होटल में 50 रुपये महीने के किराये में ठहरते थे।

होटल के आसपास सेब के अलावा और कुछ भी उपलब्ध नहीं होता था। मेरी मां हर खाने में सेब शामिल करती थी।’’ दीप्ति नवल ने भारत-पाकिस्तान विभाजन के बारे में अपने पिता द्वारा बताए गए किस्सों के बारे में भी उल्लेख किया।

Post Top Ad