वृद्ध महिला को घसीटकर गाड़ी में ले गए पुलिसवाले - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 10, 2023

वृद्ध महिला को घसीटकर गाड़ी में ले गए पुलिसवाले


मुरैना: (
मानवी मीडियाशनिवार दोपहर पुलिस का अमानवीय चेहरा देखकर देखने वालों की रूह कांप गई। डायल हंड्रेड  में आए पुलिसकर्मी वृद्ध महिला को घसीटते हुए गाड़ी में डालकर ले गए। लेकिन खाकी के सामने कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखा पाया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया  पर तेजी से वायरल हो रहा है। लंबे समय से देखने में आ रहा है कि मुरैना पुलिस  निरंकुश होती जा रहे ही और अधिकारी उन्हें नियंत्रित नहीं कर पा रहे है। जिससे पुलिस की छवि  सुधरने की वजह बिगड़ रही है। ऐसे ही चलता रहा तो अपराधियों और पुलिस में कोई फर्क नहीं रह जाएगा।

बुजुर्ग महिला को घसीटे हुए ले जाती पुलिस 

पीड़ित  साहब सिंह ने बताया कि वह बरी का पुरा गांव में रहते हैं और किसी मामले में पकड़ने के लिए कुछ पुलिसकर्मी हंड्रेड डायल गाड़ी से उसके घर पहुंचे, जब वह खाना खा रहा था। पुलिसकर्मियों  ने उसे ले जाने की बात कही तो साहब सिंह बोला,- मैं अभी खाना खाकर थोड़ी देर में आ जाऊंगा। लेकिन वह नहीं माने और साहब सिंह के साथ मारपीट करने लगे, साहब सिंह को बचाने उसकी मां और पत्नी आई तो पुलिस आरक्षकों  ने वृद्ध मां और उसकी पत्नी से गंदी गालियां देते हुए मारपीट की। जब इतने से मन नहीं भरा तो वृद्ध को घर से घसीटते हुए ले जाने लगे।

मुरैना पुलिस पर उठे सवाल 

साहब सिंह पीछे बचाने के लिए दौड़ा लेकिन पुलिसकर्मियों को जरा भी दया नहीं आई। मां को गाड़ी में साथ ले गए। वहीं 100 डायल गाड़ी के दूसरे गेट पर उसकी पत्नी को आरक्षक ने भगाया दिया। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। घटना को लेकर अभी तक पुलिस अधिकारियों का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। जिसके चलते लोगों के मन में मुरैना पुलिस की कार्यशैाली को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Post Top Ad