वाराणसी (मानवी मीडिया) यूपी के किसानों के लिए नए साल में खुशी की खबर है। 19 जिलों के 33 हजार से ज्यादा किसानों का 190 करोड़ रुपए कर्ज माफ किया जा रहा है। ये घोषणा शनिवार को वाराणसी में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने की। उन्होंने कहा कि बकाए बिजली बिल में यूपी के किसानों को अब जेल नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि नलकूप का बकाया होने के बाद भी उसका बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।
मंत्री ने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता किसान कल्याण है। उन्होंने कहा कि साल 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद कैबिनेट में किसानों की कर्जमाफी का निर्णय लिया गया था। इसके तहत लाखों किसानों के कर्ज माफ हुए थे। उस दौरान किन्ही कारणों से छूट गए 33408 किसानों के भी 190 करोड़ रुपए का कर्जमाफ किया जाएगा। सरकार ने इस बारे में गजट जारी कर दिया है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में पूरे देश का किसान उन्नत हो रहा है। आजादी के बाद पहली बार तीन गुना ज्यादा अनाज खरीद का लक्ष्य रखा गया है