लखनऊ (मानवी मीडिया) यूपी की राजधानी लखनऊ में छात्रों के दो गुटों के बीच आज मंगलवार को जमकर मारपीट हुई जिसमें करीब 40 से अधिक छात्र घायल हुए। जानकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब छात्राओं से छेड़छाड़ के बाद सैनिक और सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई।
जानकारी के मुताबिक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाहर हुए इस बवाल में छात्राओं को भी जमकर पीटा गया। स्कूल मैनेजमेंट का आरोप है कि इस दौरान छात्राओं के साथ अभद्रता भी की गई। ये छात्र मंगलवार को गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल करने आए थे।
मारपीट में सेंट जोसेफ के 35 और सैनिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं को चोट आई है। इसमें तीन के सिर में टांके लगे हैं। हालांकि मारपीट के दौरान पुलिस और टीचर बीच-बचाव करने की कोशिश करते रहे, लेकिन छात्रों ने किसी की एक न सुनी।