कुख्यात अपराधी व चन्दन सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य जय प्रकाश सिंह एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 7, 2023

कुख्यात अपराधी व चन्दन सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य जय प्रकाश सिंह एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)थाना रामगढ़ ताल, जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 606/2022 में वांछित रू0 20,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी व चन्दन सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य जय प्रकाश सिंह उर्फ जे0पी0 उर्फ रिन्कू सिंह गिरफ्तार।

दिनाक 06-01-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना रामगढ़ ताल, जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 606/2022 धारा 147/323/504/506/427/307/455 भादवि में वांछित रू0 20,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी व चन्दन सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य जय प्रकाश सिंह उर्फ जे0पी0 उर्फ रिन्कू सिंह को जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

जय प्रकाश सिंह उर्फ जे0पी0 उर्फ रिन्कू सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी ग्राम कंधला, पोस्ट सिसवा, थाना बासगांव, जनपद गोरखपुर

बरामदगीः-

1- 02 अदद मोबाइल फोन,

2- रू0 700/-नगद

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-

बसअड्डा, जनपद बाराबंकी से दिनांक 06-01-2023, समय 16ः30 बजे।

विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना रामगढ़ ताल, जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 606/2022 में वांछित रू0 20,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी जय प्रकाश सिंह, जो चन्दन सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है,  बाराबंकी  बस स्टैण्ड पर खड़ा है, जो कहीं जाने वाला है, यदि शीघ्रता किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर जय प्रकाश सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्त जय प्रकाश सिंह उर्फ जे0पी0 उर्फ रिन्कू सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह दि0 01-11-2022 को चूल्हा चौका रेस्टोरेन्ट, रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर के मैनेजर से खाने के पैसे की लेनदेन की बात को लेकर विवाद होने पर अपने साथियों विनोद मिश्र, गुड्डू यादव, दिलीप यादव, दिनेश यादव, मनोज मिश्र, विवेक, राजकरन निषाद आदि के साथ तोड़-फोड़ कर मारपीट की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था तथा उसके तीन साथी विनोद मिश्र, गुड्डू व राजकरन निषाद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। उसे पता चला कि उसके ऊपर इनाम घोषित हो गया तो वह जनपद गोरखपुर छोड़ कर अलग-अलग जनपदों में लुक-छिप कर स्थान बदल-बदल कर रह रहा था। 

अभियुक्त जय प्रकाश सिंह का ज्ञात आपराधिक इतिहास निम्नवत है-

क्र0सं0 मु0अ0स0ं धारा थाना जनपद

1 606/22 147, 323, 504, 506, 427, 307, 455 भादवि रामगढ़ताल गोरखपुर

2 269/14 307, 34 भादवि देवा बराबंकी

3 273/14 3/25 आर्म्स एक्ट देवा बराबंकी

4 1368/14 3/25 आर्म्स एक्ट देवा बराबंकी

5 208/14 394, 302, 411 भादवि देवा बराबंकी

6 1378/07 3(1) गैगेस्टर एक्ट खूखून्दू देवरिया

7 621/14 392, 411 भादवि गाजीपुर लखनऊ

8 272/14 392, 411 भादवि गाजीपर लखनऊ

9 236/14 392, 411 भादवि गाजीपर लखनऊ

10 123/14 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट गुडम्बा लखनऊ

11 125/14 385, 386, 504, 506 भादिव कैन्ट गोरखपुर

12 899/14 302 भादवि कैन्ट गोरखपुर

13 540/14 386, 504, 506, 507 भादवि कैन्ट गोरखपुर

14 1119/14 392, 307 भादवि कैन्ट गोरखपुर

15 443/14 3(1) गैगेस्टर एक्ट गुलरिहा गोरखपुर

16 134/14 394, 411 भादवि गगहा गोरखपुर

17 365/13 394, 411 भादवि कैण्ट गोरखपुर

18 100/14 302 भादवि गुलरिहा गोरखपुर

19 2203/08 356 भादवि कोतवाली गोरखपुर

20 1335/07 394 भादवि कोतवाली गोरखपुर

21 919/09 356, 506 भादवि चिलुआताल गोरखपुर

22 1413/08 356 भादवि शाहपुर गोरखपुर

23 1700/05 143, 384, 504, 506 भादवि कैण्ट गोरखपुर

24 695/09 307 भादवि चिलुआताल गोरखपुर

25 403/13 3/25 आर्म्स एक्ट कैण्ट गोरखपुर

26 425/13 3/25 आर्म्स एक्ट कैण्ट गोरखपुर

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को थाना रामगढ़ ताल, जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 606/2022 धारा 147/323/504/506/427/307/455 भादवि में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad