नर्सिंग होम में मरीजों को नशीली दवा दिये जाने का आरोप ; उपमुख्यमंत्री को लिखे पत्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 8, 2023

नर्सिंग होम में मरीजों को नशीली दवा दिये जाने का आरोप ; उपमुख्यमंत्री को लिखे पत्र


लखनऊ  (
मानवी मीडिया सरोजनी नगर के सीआरपीएफ गेट के सामने स्थित कलकत्ता पॉली क्लीनिक (नर्सिंग होम) पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस पॉली क्लीनिक में गलत तरीके से गर्भपात कराने का आरोप लगा है। यह आरोप डॉ.तपन सिन्हा व मो.अर्सलान नाम के शख्स ने लगाया है। इतना ही नहीं इस पॉली क्लीनिक की जांच कराने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखकर शिकायत की गई है।

उपमुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि इस नर्सिंग होम का संचालन जिस महिला के जरिये किया जा रहा है। उनके पास एमबीबीएस की डिग्री नहीं है। इतना ही नहीं जिन चिकित्सकों के नाम नर्सिंग होम पर लिखे गये हैं। वह कभी मरीज देखने नहीं आते। इसके अलावा गर्भपात के लिए यहां एक रैकेट चलाया जा रहा है। पत्र में मरीजों को नशीली व एक्सपायरी दवा देने की बात भी लिखी गई है।

डॉ.तपन का आरोप है कि सरोजनी नगर सीएचसी के चिकित्सक और कलर्क की जानकारी में यह नर्सिंग होम चल रहा है। उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है।

Post Top Ad