गोरखपुर (मानवी मीडिया) मकर संक्रान्ति मेला-2023 के अवसर पर यात्रियांें की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु विषेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार निम्नवत् किया जा रहा है।
- 05025 गोरखपुर-बढ़नी विषेष गाड़ी का संचलन 17 एवं 18 जनवरी, 2023 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा।
- 05026 बढ़नी-गोरखपुर विषेष गाड़ी का संचलन 18 एवं 19 जनवरी, 2023 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा।
- 05016 नौतनवा-गोरखपुर विषेष गाड़ी का संचलन 17 एवं 18 जनवरी, 2023 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा।
- 05015 गोरखपुर-नौतनवा विषेष गाड़ी का संचलन 18 एवं 19 जनवरी, 2023 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा।