अयोध्या (मानवी मीडिया) अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर व एलएलबी (त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय) सेमेस्टर की आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तारीख विस्तारित की गई। बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं परीक्षा शुल्क के साथ 09 जनवरी तक आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं दूसरी ओर एलएलबी (त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय) सेमेस्टर के आनलाइन परीक्षा फाॅर्म 10 जनवरी तक भर सकेंगे। इससे पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा 04 जनवरी तक परीक्षा फार्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेशानुसार छात्रहित में आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित की गई है। अब बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं 10 जनवरी तक महाविद्यालय में फार्म जमा कर सकेंगे। वहीं एलएलबी के छात्र-छात्राएं 11 जनवरी तक एक प्रति अपने पास सुुरक्षित रखते हुए एक प्रति महाविद्यालय में जमा करेंगे। दूसरी तरफ स्नातक परीक्षा फार्म को 11 जनवरी तक महाविद्यालयों द्वारा सत्यापन किया जायेगा। इसी के साथ प्रथम सेमेस्टर में बैक लाॅग व अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरना होगा। वहीं एलएलबी के छात्र-छात्राओं के परीक्षा आवेदन को 12 जनवरी तक सत्यापित करते हुए 13 जनवरी तक विश्वविद्यालय में जमा करना होगा।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर व एलएलबी (त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय) सेमेस्टर की आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है। उक्त के संबंध में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों को अवगत कराने के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। मीडिया प्रभारी