कानपुर (मानवी मीडिया) चकेरी थाना क्षेत्र के गांधी ग्राम में रिटायर्ड डिप्टी एसपी के बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। युवक ने दो साल पहले घर के पास में रहने वाली युवती से लव मैरिज की थी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांधी ग्राम निवासी रिटायर्ड डिप्टी एसपी अनिल सिंह परिवार के साथ रहते है। उनके बेटे अमित सिंह (36) ने बीते दो साल पहले इलाके की रहने वाली युवती मेधा से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही अमित के काम नहीं करने से मेधा नोएडा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने लगी।
इस पर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता। बीते गुरुवार को अमित शराब पीकर घर आया। यहां उसकी पत्नी से फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी। चकेरी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।