लखनऊ (मानवी मीडिया)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है और सभी से सन् 2024 में भाजपा मुक्त सरकार बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान भी लागू किया गया था। हमें संविधान का सम्मान और आपसी भाईचारा तथा सामाजिक सौहार्द को हर कीमत पर बनाए रखना है। नफरत और अविश्वास की जगह परस्पर प्रेम और आपसी विश्वास से समाज को मजबूत करें।
अखिलेश यादव ने कहा कि आज संविधान की मूल भावना एवं स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता बनाये रखनी है। संविधान में वर्णित उद्देशिका के प्रति गहरे लगाव के साथ उसके लिए हमारे अन्दर समर्पण का भाव भी होना चाहिए।