पशु चिकित्सा संघ द्वारा पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का स्वागत व अभिनंदन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 11, 2023

पशु चिकित्सा संघ द्वारा पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का स्वागत व अभिनंदन

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ द्वारा पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री  धर्मपाल सिंह जी का स्वागत व अभिनंदन समारोह निराला नगर स्थित होटल रेगनेंट में किया गया। उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में  निदेशक पशुपालन डा इंद्रमणि चौधरी एवं डा पी के सिंह का भी स्वागत सम्मान किया गया।

मंत्री  धर्मपाल सिंह  द्वारा उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ  द्वारा रखी गई मांगों के निराकरण के लिए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही गाय की महत्ता और गो आश्रय स्थलों की उपयोगिता व सार्थकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। संघ के अन्य पदाधिकारियों डा बी बी सिंह लोधी, डा कमलेश यादव एवं डा वीरेंद्र जडेजा ने विशेष कार्याधिकारी  पशुधन विकास परिषद डॉ नीरज गुप्ता, निवर्तमान निदेशक पशुपालन डा राजेश बाबू वार्ष्णेय, डा एस के मालिक व डा एस के श्रीवास्तव का सम्मान शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।

इस अवसर पर डा पी के पंवार ने पशुचिकित्सा विभाग में संघ की महत्वपूर्ण भूमिका के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला एवं पशुपालन विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रदेश के बाहर से उच्च प्रजाति की गाय भैंस एवम कुक्कुट के चूजे आदि पर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने पर बहुमूल्य सुझाव दिए तथा पशुचिकित्सविदो की वर्तमान समस्याओं पर विस्तृत रूप से मंत्रीजी का ध्यान भी आकृष्ट किया।

निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र डा पी के सिंह ने पोस्टग्रेजुएट पशुचिकित्सविदो को  उचित पदों पर पदस्थापना देने पर जोर दिया। निदेशक प्रशासन एवम विकास डा इंद्रमणि चौधरी ने चतुर्थ श्रेणी के पदों के सापेक्ष स्टाफ की कमी से निपटने हेतु संविदा पर स्टाफ की मांग की है और यह भी बताया कि हमारे विभाग ने किस तरह लम्पी स्किन डिजीज से सघन टीकाकरण अभियान द्वारा सफलतापूर्वक काबू किया।  कार्यक्रम का संचालन डा रजनीश चन्द्रा ने किया।

Post Top Ad