लखनऊ (मानवी मीडिया) राजधानी लखनऊ में करीब 2 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि कुछ सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वहीं दिल्ली समेत एनसीआर इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। हालांकि बहुत से लोगों को इसका आभास ही नहीं हुआ है। लोग डरे हुए हैं, और बड़ी इमारतों से बाहर निकल आये हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल के कालिका से 12 किलोमीटर दूर था। इसका असर नेपाल, भारत और चीन तक पड़ा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, नेपाल में आज दोपहर 2:28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया।
बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके उत्तराखंड, यूपी समेत अन्य राज्यों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग बाहर निकल गए। फिलहाल अभी तक किसी भी नुकसान की सूचना नहीं है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।