बैंकों में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 12, 2023

बैंकों में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान

हैदराबाद (मानवी मीडिया) : बैंक यूनियनों के संयुक्त फोरम यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने अपनी मांग को लेकर 30 जनवरी से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान किया है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी वेंकटचलम ने गुरुवार को कहा कि यूएफबीयू ने आज मुंबई में हुई अपनी बैठक में 30 जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

वेंकटचलम ने कहा कि पत्र व्यवहार करने के बावजूद हमारी मांगों पर भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। फोरम बैंकों में सप्ताह में दो दिन अवकाश, पेंशन, वेतन संशोधन के चार्टर, नयी पेंशन स्कीम (एनपीएस) को खत्म करने तथा पेंशन को बिना योगदान वाले सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में लागू करने और अन्य बकाया मुद्दों के समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि फोरम में बैंकों में सभी संवर्ग के कर्मचारियों की भर्ती कर उनकी संख्या पर्याप्त किये जाने की मांग कर रहा है और इन मांगों को लेकर कर्मचारी इस महीने 30 और 31 जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे।

Post Top Ad