लखनऊ (मानवी मीडिया) हज़रतगंज के पास एक इमारत गिर गयी. जानकारी के अनुसार मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं. सूत्रों के अनुसार दिन में पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस हुए थे उसी दौरान इमारत में दरारें आ गयी थी.
हालांकि अधिकारियों की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है कि इमारत में दरार भूकंप की वजह से आयी थी.घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मलबे में कम से कम चार परिवारों के फंसे होने की आशंका है.
अब तक तीन को बचा लिया गया है. बताते चलें कि हजरतगंज क्षेत्र में कई पुरानी इमारते हैं. जो आज ढह गया उसे अलाया अपार्टमेंट के नाम से जाना जाता था.