मनीष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कमिश्नर बोले- ऋचा राजपूत को लेकर भी होगी विवेचना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 8, 2023

मनीष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कमिश्नर बोले- ऋचा राजपूत को लेकर भी होगी विवेचना


लखनऊ  (मानवी मीडिया समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद राजधानी में बड़ा हड़कंप मचा है। मनीष के जेल जाने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने डॉक्टर ऋचा राजपूत के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने सपा संसद डिंपल यादव के खिलाफ अमर्यादित भाषा प्रयोग करने की बात कही है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से ऋचा राजपूत को गिरफ्तार करने की अपील की गयी है। 

मनीष की गिरफ्तारी के बाद इस मामले को लेकर अभी कुछ देर पहले लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि मनीष की गिरफ्तारी सबूत और विवेचना के आधार पर हुई है और डॉक्टर ऋचा राजपूत के खिलाफ दर्ज मामले में भी विवेचना कर कार्रवाई की जायेगी। 

पत्रकारों के सवालों के जवाब में कमिश्नर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी। इसके आलावा समाजवादी पार्टी की तरफ से दर्ज कराये गए मामले में भी इलेक्ट्रॉनिक सबूत, और सर्विस प्रोवाइडर को विवेचना में शामिल कर कार्रवाई जरूर की जायेगी।     

Post Top Ad