लखनऊ (मानवी मीडिया) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बापू की प्रतिमा पर माथा टेका और पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की।सीएम योगी आज सुबह राजधानी लखनऊ में जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचे और राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उन्होने ट्वीट कर कहा “ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। बापू के समग्र चिंतन में मनुष्यता, स्वतंत्रता एवं समरसता का आह्वान है। उनकी शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति की संकल्पना की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं।” गौरतलब है कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।
मुख्यमंत्री योगी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले सीएम योगी ने ट्टीट कर लिखा- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! बापू के समग्र चिंतन में मनुष्यता, स्वतंत्रता एवं समरसता का आह्वान है। उनकी शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति की संकल्पना की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं।