लखनऊ (मानवी मीडिया) मेरठ में परतापुर हवाई पट्टी से लखनऊ तक 19 सीटर विमान की उड़ान का रास्ता साफ हो गया है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई को पत्र लिखकर कहा है कि उड़ान के लिए बिग चार्टर्स प्राइवेट कंपनी का चयन हो गया है। जल्द ही उड़ान शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही इलाहाबाद के लिए 19 सीटर विमान की उड़ान के लिए भी जल्दी ही कंपनी का चयन किया जाएगा। 22 दिसंबर को राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने नागर विमानन मंत्री से मेरठ से लखनऊ-इलाहाबाद के लिए हवाई उड़ान शुरू करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि 72 सीटर विमान उड़ाए जाने के लिए दो हजार मीटर हवाई पट्टी चाहिए, ऐसे में यहां से छोटे विमान उड़ाए जाने चाहिए। डॉ. वाजपेई की मांग पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को पत्र लिखकर कहा है कि मेरठ हवाई अड्डे का स्वामित्व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के पास है। इसको 50 सीटर विमानों के आरसीएस उड़ानों के लिए चिन्हित किया गया था।
मेरठ हवाई अड्डे के विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से 300 एकड़ अतिरिक्त भूमि देने का अनुरोध किया गया था, जो अब तक राज्य सरकार द्वारा प्रदान नहीं की गई है। 9वीं परियोजना मूल्यांकन समिति (पीईसी) में इसके विकास के लिए कोई निधि प्रदान नहीं की गई है। ऐसे में उड़ान 4.2 के तहत उन्नीस-सीटर टाइप विमान के माध्यम से आरसीएस उड़ानों के प्रचालन के लिए मैसर्स बिग चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड (चयनित एयरलाइन प्रचालक) का चयन किया गया है, जो जल्द ही चालू होने की संभावना है। पत्र में कहा गया है कि मेरठ को इलाहाबाद से जोड़ने के संबंध में यदि कोई एयरलाइन बोली प्रक्रिया में शामिल होती है तो वहां भी उड़ान शुरू कराई जाएगी।
मेरठ से हवाई उड़ान जल्द शुरू हो जाएगी। केंद्रीय विमानन मंत्री ने 19 सीटर विमान के लिए कंपनी का चयन होने की जानकारी दी है। जो भी प्रक्रिया होगी, उसे जल्द पूरी कराकर उड़ान शुरू कराएंगे। - डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई, सदस्य राज्यसभा