लखनऊ (मानवी मीडिया) यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित बाबासाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय ( BBAU) के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर एलएलबी की एक छात्रा के साथ छेड़खानी हुई। आरोपी छात्र को विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड की जांच पूरी होने तक निलंबन के साथ ही विवि परिसर में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। छात्र को छात्रावास से बाहर करने के साथ जांच में बुलाए जाने पर विश्वविद्यालय में आने में आना होगा।
पीड़ित छात्रा और समर्थन में आए छात्रों ने आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई को लेकर देर रात तक विवि के कुलपति आवास के बाहर हंगामा कर प्रदर्शन किया था। BBAU के कुलपति प्रो. संजय सिंह के आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना खत्म किया था। जांच कमेटी ने दोनों पक्षों के लिए बयान लिए थे। घटना के बाद स्टूडेंट्स आरोपी छात्र के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
कुलपति आवास के घेराव के बाद छात्र को निलंबित कर प्राक्टोरियल बोर्ड को जांच दी गई। प्राक्टोरियल बोर्ड की जांच रिपोर्ट मिलने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन आरोपी छात्र के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगा। एलएलबी के छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी आरोपी छात्र को बचा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना ही कि जांच पूरी होने पर कार्रवाई होगी।