लखनऊ (मानवी मीडिया) मोहनलालगंज बार एसोसिएशन, लखनऊ में लखनऊ की समस्त सम्मानित बार एसोसिएशन की एक संयुक्त बैठक बार काउसिल ऑफ उ० प्र० के लखनऊ के सदस्यो / पदाधिकारीयो के संचालन में सम्पन्न जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 31/12/2022 को थाना मोहनलालगंज पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किये गये दुर्व्यवहार, मार-पीट, अत्याचार व तीन सौ अधिवक्ताओं के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाये जाने के खिलाफ अधिवक्ता समाज में बहुत आक्रोष व्याप्त है। आये दिन पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखना व मार-पीट करना व अभद्र व्यवहार करना जैसी घटनाएं सामने आ रही है। जिस कारण लखनऊ जनपद के समस्त अधिवक्तागण आंदोलनरत है परन्तु प्रशासन के कानो पर जू नही रेंग रही है और न ही दोषी पुलिस कर्मियो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और न ही उनके विरूद्ध कोई प्रभावशाली अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है जो बहुत ही निन्दनीय है। उपरोक्त के विरोध में चल रहे आंदोलन के परिपेक्ष्य में संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि निर्णायक स्थिति तक आंदोलन जारी रहेगा तथा विरोध स्वरूप लखनऊ के समस्त अधिवक्तागण दिनांक - 09/01/2023 दिनांक- 10/01/2023 व दिनांक- 11/01/2023 को समस्त प्रशासनिक कार्यों जैसे- जिलाधिकारी कार्यालय, समस्त उप निबन्धक कार्यालय (रजिस्ट्री ऑफिस) समस्त तहसीलो, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, मण्डलायुक्त कार्यालय में होने वाले कार्यो से पूर्णतः विरत रहेगे तथा दिनांक-11/01/2023 को लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ एवं सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, लखनऊ के समस्त अधिवक्तागण प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्यों से भी पूर्णतः विरत रहेगे एवं दिनांक - 11/01/2023 को लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ व सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, लखनऊ संयुक्त रूप से बार कॉसिल ऑफ उoप्रo लखनऊ के सम्मानित सदस्यो / पदाधिकारियो के नेतृत्व में अत्याचारी, भ्रष्टाचारी, दमनकारी, क्रूर कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन का पुतला दोपहर 02:00 बजे दहन किया जायेगा। जिसमें लखनऊ जनपद के समस्त सम्मानित अधिवक्तागण
सम्मिलित होगे। प्रतिलिपि प्रेषित :-
1- श्रीमान् जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, लखनऊ। 2- मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी महोदय, लखनऊ।
3- अध्यक्ष राजस्व परिषद लखनऊ।
4- मण्डलायुक्त, लखनऊ मण्डल लखनऊ। 6- जिलाधिकारी लखनऊ।
6- " अपर जिलाधिकारी / प्रशासन एवं समस्त अपर जिलाधिकारी, लखनऊ।
7- “ उपजिलाधिकारी सदर मोहनलालगंज, सरोजनीनगर, बी०के०टी०, लखनऊ।
8- सहायक आयुक्त स्टाम्प, लखनऊ (डी०आई०जी०, लखनऊ )
9- तहसीलदार सदर लखनऊ।
10- उपसंचालक चकबंदी ल० व एस० ओ० सी व सी० ओ० लखनऊ।
11- अध्यक्ष / मंत्री सेण्ट्रल बार एसो०, लखनऊ।
12- " अध्यक्ष / मंत्री राजस्व परिषद बार एसो०, लखनऊ।
13- " अध्यक्ष / मंत्री राजस्व बार एसो०, लखनऊ 14- अध्यक्ष / मंत्री बोर्ड आफ रेवेन्यू बार एसो०, लखनऊ। 15- अध्यक्ष / मंत्री पारिवारिक न्यायालय बार एसो०, लखनऊ।
16- अध्यक्ष / मंत्री रॉयल बार एसो०, लखनऊ। 17- " अध्यक्ष / मंत्री पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल बार एसो०. लखनऊ।
18- " अध्यक्ष / मंत्री वक्फ ट्रिब्यूनल बार एसो०, लखनऊ 19- अध्यक्ष / मंत्री बक्शी का तालाब बार एसोसिएशन, लखनऊ।
20- अध्यक्ष / मंत्री मोहनलालगंज बार एसोसिएशन, लखनऊ।
21- अध्यक्ष / मंत्री, सरोजनीनगर तहसील बार एसोसिएशन, लखनऊ।
22- " अध्यक्ष / मंत्री मलिहाबाद बार एसो०, लखनऊ।
23- " अध्यक्ष / मंत्री डी.आर.टी बार एसो०, हनुमान सेतु लखनऊ।
24-
अध्यक्ष / मंत्री रेल दावा बार एसोसिएशन, लखनऊ
25- अध्यक्ष / मंत्री आर्मड फोर्सेज ट्रिव्यूनल बार एसो०. लखनऊ। 26- " सदर तहसील, लखनऊ।
27- एस० सी० जे० एम०, रेलवेज।
28- " चेयरमैन एल्डर्स कमैटी /मु० चु० अधिकारी, ल० एम०ए० सी०टी० बार एसो०, लखनऊ।