अधिकारी ने कहा कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर व्यक्ति को पकड़ा गया। जब उसके सामान की जांच की गई, तो पता चला कि उसने एक किताब के पन्नों के बीच डॉलर छिपाए हुए थे। पूछताछ करने पर यात्री इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। बरामद विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त किया गया है।
यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।