8 हजार करोड़ के आये निवेशकों के प्रस्ताव , उधोग लगाने में आड़े नहीं दी जायेगी कोई समस्या : राज्यमंत्री - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 28, 2023

8 हजार करोड़ के आये निवेशकों के प्रस्ताव , उधोग लगाने में आड़े नहीं दी जायेगी कोई समस्या : राज्यमंत्री

 

लखनऊ (मानवी मीडिया) पीलीभीत जनपद में औद्योगिकरण को नये आयाम देने के लिए आज शनिवार को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या आये निवेशकों ने उद्योग लगाये जाने हेतु अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किये। इस मौके पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने अपने सम्बोधन में कहा की निवेशकों ने लगभग आठ हजार करोड़ के प्रस्ताव दिये है और निवेशकों के प्रस्ताव दिये जाने का सिलसिला आगे भी जारी है, जो 10-12 हजार करोड़ तक पहुँचने की उम्मीद है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री  गंगवार ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ किया। प्रदेश स्तर पर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 10-12 फरवरी 2023 में लखनऊ में प्रस्तावित है। इसी क्रम में जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन एक होटल में किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री श्री गंगवार ने आश्वासन दिया कि जनपद में निवेशको को कोई भी समस्या आती है तो शासन एवं प्रशासन मिलकर उनके लिये सदैव कार्य करेंगे। कहा यदि थोड़ा समय और मिलता तो लगभाग 10000 करोड़ से भी अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त कर लिये जाते परन्तु आज लगभग 7500 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त कर लिये गये और अभी भी कई निवेशक विभाग से सम्पर्क में हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि जनपद पीलीभीत शीघ्र ही 10000 करोड़ निवेश प्रस्ताव का आकड़ा छू लेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारम्भ इन्वेस्टर यू०पी० के वीडियो एवं मुख्यमंत्री के संदेश वीडियो के साथ किया गया। इस मौके पर जनपद से आये विभिन्न स्कूलों के बच्चो द्वारा दीप प्रज्वलित करने के पश्चात सरस्वती वंदना का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं / नीतियों के प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से बायो फयूल सौर ऊर्जा पर्यटन नीति खाद्य प्रसंस्करण एवं एमएसएमई एंव टेक्सटाइल आदि विभागो द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। इन्वेस्टर समिट में आये निवेशको द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गये। मैसर्स ए बी मौरी का प्रतिनिधित्व कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से हुआ एवं उनका वीडियो कार्यक्रम में चलाया गया जिसके द्वारा उन्होंने जनपद में अपने अनुभव निवेशको के साथ साझा किये। कार्यक्रम में आत्मदेव शर्मा उपायुक्त उद्योग द्वारा सभी निवेशको का स्वागत किया एवं बताया कि जनपद को लगभग 1500 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था। उद्यमियों के सहयोग एवं राज्यमंत्री श्री गंगवार के मार्गदर्शन के द्वारा लगभग 7500 करोड से अधिक के निवेश प्रस्ताव आज जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट के माध्यम से प्राप्त किये गये है। बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी न्यायिक) पीलीभीत द्वारा प्रशासन से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। संयुक्त आयुक्त उद्योग बरेली मण्डल बरेली ऋषि रंजन गोयल को विभागीय नीतियों के सही क्रियान्वयन हेतु उद्यमियों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान एवं बरखेडा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने भी जनपद में निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के सह-संयोजक  आदर्श दुबे  सोलरवल्ड एनर्जी साल्यूशंस प्रा० लि. द्वारा सभी निवेशकों का स्वागत किया गया एवं जनपद पीलीभीत में अपने अनुभव को लोगों से साझा किया। डिप्टी कमिश्नर उद्योग आत्मदेव शर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद में निवेश की अपार सम्भावनायें हैं। अलग-अलग विभागों में निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है जैसे कि पर्यटन विभाग में लगभग 50 करोड़ के प्रस्ताव डेयरी विभाग में लगभग 100 करोड़ के प्रस्ताव एक्साइज विभाग में लगभग 300 करोड़ के प्रस्तावर शिक्षा विभाग में लगभग 300 करोड़ के प्रस्ताव एवं एम. एस.एम.ई. विभाग में लगभग 500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है। जनपद में निवेश करने वाले बड़े उद्यमियों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस समिट में उत्तराखण्ड मुम्बई, दिल्ली, गुड़गाव, चंडीगड से पीलीभीत में निवेश करने वाले निवेशक भी उपस्थित रहे। जनपदीय इन्वेस्टर समिट में 200 से अधिक निवेशकों ने प्रतिभाग किया।

Post Top Ad