लखनऊ (मानवी मीडिया) यूपी विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज सोमवार 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो शाम चार बजे तक चलेगा। इसके परिणाम 2 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि ये वोटिंग पांच सीटों पर शुरू हो चुकी है जिसमें गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट,बरेली- मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, प्रयागराज-झांसी शिक्षा खंड सीट और कानपुर खंड स्नातक सीट शामिल है।
इन सीटों के लिए मैदान में खड़े प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी ने गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से देवेंद्र प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है, जिन्हें टक्कर देने के लिए सपा की तरफ से करुणा कांत मोर्य मैदान में हैं। वहीं कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से बीजेपी ने वेणु रंजन भदौरिया को मैदान में उतारा है जबकि कानपुर खंड की स्नातक सीट से अरुण पाठक बीजेपी की तरफ से चुनाव में खड़े हैं। झांसी- प्रयागराज क्षेत्र से बीजेपी ने बाबूलाल तिवारी को बतौर प्रत्याशी चुना है जबकि बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट से जय पाल सिंह को पार्टी ने चुनाव लड़ने का मौका दिया है।
बात अगर सपा की करें तो कानपुर-उन्नाव स्नातक क्षेत्र से पार्टी ने डॉक्टर कमलेश यादव को मैदान में उतारा है जबकि गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से करुणा कांत मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं। बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र से पार्टी ने शिव प्रताप यादव को बतौर उम्मीदवार खड़ा किया है, जबकि कानपुर खंड की स्नातक सीट से प्रियंका यादव चुनाव लड़ रही हैं जो मैदान में बीजेपी के प्रत्याशी अरुण पाठक को टक्कर देने वाली हैं। गौर करने वाली बात ये है कि सपा के लिए विधान परिषद की एक सीट को जीतना नाक का सवाल बन गया है क्योंकि अगर पार्टी को विधान परिषद में नेता विपक्ष की कुर्सी को बचाए रखना है तो कम से कम एक सीट पर पर जीत दर्ज करनी होगी।