नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : फ्लाइट में दिन भर बढ़ रहे लड़ाई व पेशाब कांड को लेकर एयर इंडिया हरकत में आई है। गत महीनों पेशाब कांड आरोपी शंकर मिश्रा पर एयरलाइन ने एक्शन लिया है। एयरलाइन द्वारा आरोपी शंकर मिश्रा को 4 महीने के लिए बैन कर दिया गया है। अब आरोपी एयर इंडिया की फ्लाइट में प्रवेश नहीं कर सकता। इस बात की जानकारी एयरलाइन की ओर से दी गई है।
बता दें कि नवंबर के अंत में यह घटना पेश आई थी जिस पर आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया था। आरोपी 26 नवंबर को न्यूयार्क से नई दिल्ली की यात्रा दौरान नशे में था इस दौरान आरोपी ने महिला पर पेशाब कर दिया था।
शंकर मिश्रा को एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। कोर्ट ने पुलिस की हिरासत के अनुरोध को ठुकरा दिया था। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी मंशा यह सुनिश्चित करने की रही है कि संस्थागत परिवर्तन किए जाएं ताकि किसी व्यक्ति को पीड़िता के भयानक अनुभव से न गुजरना पड़े। महिला ने कहा कि अपने द्वारा किए गए घृणित कार्य के लिए पछताने के बजाय, उसने (शंकर) पीड़िता को और परेशान करने के इरादे से गलत