लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना व रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अपने गैंग के 03 सदस्यों के साथ गिरफ्तार, लखनऊ में वाहन चोरी करने की योजना व घटना को अंजाम देने की थी योजना।
दिनांक 18-01-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वालो गिरोह का सरगना व रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त को उसके 03 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- अमन गोंड पुत्र कपिल देव निवासी तीथापुर थाना सकलडीहा, जनपद चन्दौली।
2- प्रमोद चौधरी पुत्र दसई चौधरी निवासी सकरी, थाना कुदरा, भभुआ बिहार।
3- रंजन श्रीवास्तव पुत्र अजय श्रीवास्तव निवासी गा्रम तिलकापुर, थाना करगहर, जिला रोहतास, बिहार
4- आदित्य सिंह पुत्र जगमोहन सिंह निवासी ई0-78, गली नं0-18, थाना वेस्ट पटेल नगर, दिल्ली।
बरामदगीः-
1- 01 अदद वाहन (एक्सयूवी 500) डीएल3सीएल 0500
2- रू0 3240/-नगद
3- 02 इण्टरनेट डोंगल
4- आधार कार्ड
5- एटीएम
6- ग्लैण्डर मय बैटरी
7- 08 अदद नम्बर प्लेट
8- 01 अदद रिपिटर
9- 01 अदद मैगेनेट
10- 05 अदद एलएनकी व अन्य उपकरण
11- 03 अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-
अहिमामऊ चौराहा, के पास, थाना क्षेत्र सुशान्त गोल्फ सिटी, जनपद लखनऊ दिनांक 18-01-2023, समय 20ः30 बजे।
विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना नैनी, प्रयागराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1009/2020 धारा 379 भादवि में वांछित रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित प्रमोद चौधरी अपने गैग के 03 सदस्यों के साथ अहिमामऊ चौराहा, के पास, थाना क्षेत्र सुशान्त गोल्फ सिटी, जनपद लखनऊ के पास मौजूद है, जो कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर प्रमोद चौधरी को उसके 03 साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद चौधरी ने बताया कि मैं मु0अ0सं0 1009/2020 धारा 379 भादवि व अन्य कई अभियोगों में वांछित हूँ तथा मेरे ऊपर रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित है। हम लोग गाड़ी चोरी का काम करते हैं। मेरे 02 साथी आदित्य और अमन जो जेल से अभी जल्द ही छूटे हैं व अपने अन्य साथी रंजन श्रीवास्तव के साथ गाड़ी चोरी की योजना बनायी थी। इस हेतु मैं आदित्य और अमन के साथ फरीदाबाद दिल्ली जाकर गाड़ी चोरी में प्रयोग होने वाले उपकरण खरीदे। इन उपकरणें को खरीदने हेतु हम लोगों को अभिषेक दूबे उर्फ राजा ने एक लाख रूपये दिया था, और यह भी कहा था कि जो फायदा होगा उसमें उसका भी हिस्सा होगा। रंजन अपनी एक्सयूीव गाड़ी से चन्दौली से अपने मौसेरे भाई रितिक कुमार के साथ चार गाड़ियों के फर्जी नम्बर प्लेट सहित लखनऊ बुलवाया था। हम लोग भी फरीदाबाद से लखनऊ आ गये थे। यहॉ रैकी कर गाड़ियों की चोरी करते थे। चोरी की गयी गाड़ियों में ओएलएक्स पर जो गाड़ियॉ बिक्री के लिए होती थी उसी गाड़ी का फर्जी नम्बर प्लेट बनाकर बिहार लेकर जाते थे। हम लोग गाडी चोरी करने के लिए एलएनकी से दबाकर गेट खोल लेते है तथा एक मैगेनेट को गाडी के स्टैयरिंग मे आगे लगाते थे जिससे स्टैयरिंग फ्री हो जाता है दूसरे एलएनकी से चाभी बनाकर गाडी लेकर भाग जाते थे तथा सूनसान जगह पर जाकर नम्बर प्लेट को बदल देते थे। उसके बाद यह गाड़ी बिहार ले जा कर बेचते थे।
अमन गोंड का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0-1009/2020 धारा-379 भादवि, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज।
2- मु0अ0सं0-40/2021 धारा-379 भादवि, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज।
3- मु0अ0सं0-112/2021 धारा-379/411/413/420 भादवि थाना नैनी, जनपद प्रयागराज।
4- मु0अ0सं0-113/2021 धारा-379/411/413/420 भादवि थाना नैनी, जनपद प्रयागराज।
5- मु0अ0सं0-137/2021 धारा-411/413/420 भादवि थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
6- मु0अ0सं0-117/2021 धारा-411/413/420 भादवि थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
7- मु0अ0सं0-13/2021 धारा-379 भादवि थाना कटरा, जनपद मिर्जापुर।
8- मु0अ0सं0 648/2020 धारा 379, 413 भादवि थाना राबर्ट्सगंज, सोनभद्र।
9- मु0अ0सं0 9/2021 धारा 379, 413 भादवि थाना राबर्ट्सगंज, सोनभद्र।
प्रमोद चैधरी का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0-1009/2020 धारा-379 भादवि, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
2- मु0अ0सं0-40/2021 धारा-379 भादवि, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
3- मु0अ0सं0-112/2021 धारा-379/411/413/420 भादवि थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
4- मु0अ0सं0-113/2021 धारा-379/411/413/420 भादवि थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
5- मु0अ0सं0-137/2021 धारा-411/413/420 भादवि थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
6- मु0अ0सं0-117/2021 धारा-379/411/413/420 भादवि थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
7- मु0अ0सं0-13/2021 धारा-379 भादवि थाना कटरा, जनपद मिर्जापुर।
8- मु0अ0सं0 648/2020 धारा 379, 413 भादवि थाना राबर्ट्सगंज, सोनभद्र।
9- मु0अ0सं0 9/2021 धारा 379, 413 भादवि थाना राबर्ट्सगंज, सोनभद्र।
रंजन श्रीवास्तव का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0-135/2021 धारा-307 भादवि, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज।
2- मु0अ0सं0-136/2021 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट थाना नैनी, जनपद प्रयागराज।
3- मु0अ0सं0-137/2021 धारा-411/413/420 भादवि थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
4- मु0अ0सं0-112/2021 धारा-379/411/413/420 भादवि थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
5- मु0अ0सं0-113/2021 धारा-379/411/413/420 भादवि थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
6- मु0अ0सं0-40/2021 धारा-379 भादवि, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
7- मु0अ0सं0-117/2021 धारा-411/413/420 भादवि थाना नैनी, जनपद प्रयागराज
8- मु0अ0सं0-1090/2021 धारा-379 भादवि, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज।
9- मु0अ0सं0-612/2021 धारा-379 भादवि, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज।
7- मु0अ0सं0-13/2021 धारा-379 भादवि थाना कटरा, जनपद मिर्जापुर।
8- मु0अ0सं0 648/2020 धारा 379, 413 भादवि थाना राबर्ट्सगंज, सोनभद्र।
9- मु0अ0सं0 9/2021 धारा 379, 413 भादवि थाना राबर्ट्सगंज, सोनभद्र।
आदित्य का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0-20/2021 धारा-379/411/399/401 भादवि थाना कैण्ट, जनपद प्रयागराज
2- मु0अ0सं0-224/2021 धारा-399/401/411/413 भादवि थाना कैण्ट, जनपद प्रयागराज।
3- मु0अ0सं0 162/2022 धारा 102, 41, 34, 413, 414, 420, 467, 468, 471, 474, 475 भादवि थाना कमला नगर, न्यू आगरा, आगरा।
4- 193/2022 धारा 102, 41, 34, 413, 414, 420, 467, 468, 471, 474, 475 भादवि थाना कमला नगर, न्यू आगरा, आगरा।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सुशान्त गोल्फ सिटी, लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।