दिनांक 09-01-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 08 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 275 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित टाटा कन्टेनर ट्रक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः*
---------------------------------
1- अकरम पुत्र मुन्सी निवासी प्रीति बिहार थाना सेक्टर 32,33 जिला करनाल (हरियाणा)
2- सारिक पुत्र महमूद निवासी ग्राम जहानपुरा थाना कैराना जिला शामली।
3- रफाकत पुत्र अब्बास निवासी ग्राम जहानपुरा थाना कैराना जिला शामली।
4- महफूज पुत्र कौसर निवासी जहानपुरा थाना कैराना जिला शामली।
5- चौधरी राजा पुत्र चौधरी मांगा निवासी ग्राम मंडावर थाना कैराना जिला शामली।
6- तालिब पुत्र अजीम निवासी ग्राम इकबाल नगर जाया थाना डिडौली जिला अमरोहा।
7- रुफल पुत्र मिन्ना निवासी ग्राम मुंडी गड़ी थाना घरौंडा जिला करनाल (हरियाणा)
8- वारिस अली पुत्र अयुब निवासी बरनावी थाना कैराना जिला शामली।
*बरामदगीः*
1- 275 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब। (750एम एल की 129 पेटी, 180एमएल 76 पेटी, 375एमएल
70पेटी)
2- 01 अदद टाटा कंटेनर यूपी 21बीएन 8796
3- 01 अदद स्कार्पियो एचआर 56सी 7522
4- कुल नगद 3,940/-
5- 08 अदद मोबाइल फोन।
6- 04 अदद आधार कार्ड।
7- 03 अदद पैन कार्ड।
8- 01 अदद एटीएम कार्ड।
9- 01 अदद निर्वाचन कार्ड।
10- 01 अदद डीएल कार्ड।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय*
भोला ढ़ाबा लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाईवे, थाना कोतवाली, अयोध्या दिनांक 09-01-2023 समयः 05.00 बजे प्रातः।
विगत कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा पंजाब, हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेष के रास्ते बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में डा0 राकेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के नेतृत्व मंे टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांक 09-01-2023 को एस0टी0एफ0 लखनऊ के उ0नि0 आषुतोष त्रिपाठी व उ0नि0 प्रताप नारायण सिंह, के नेतृत्व में मु0आ0 विनोद कुमार सिंह, दिलीप कुमार, मुकेष प्रजापति की टीम जनपद अयोध्या में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी, इसी दौरान सूचना मिली कि शराब तस्करांे द्वारा चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय हेतु लखनऊ-गोरखपुर नेषनल हाईवे के रास्ते बिहार राज्य ले जायी जा रही है। इस सूचना पर विष्वास कर एस0टी0एफ0 टीम तत्काल लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर पहुॅचकर वाहन का इन्तजार करने लगे। एसटीएफ टीम द्वारा समुचित तैयारी के साथ स्थानीय आबकारी विभाग को सूचित करते हुए उक्त वाहन को भोला ढाबा थाना क्षेत्र अयोध्या कोतवाली के पास रोककर चेक किया गया, तो उक्त कन्टेनर ट्रक में डाबर प्रोडक्ट के सामान के बीच में व्यवस्थित ढ़ंग से अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गयी थी। जिस पर उक्त कन्टेनर ट्रक पर लदी अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर 08 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह ट्रक नासिर हुसैन पुत्र महबूबा नि0 ताहरपुर चमनवाली मस्जिद थाना मैनाठेर, मुरादाबाद का है। नासिर हुसैन आदि का शराब तस्करी का एक गिरोह है, जिनके द्वारा चण्डीगढ़/हरियाणा की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात व अन्य राज्यों में किया जाता है। नासिर हुसैन द्वारा ही यह अवैध अंग्रेजी शराब लोड कराया गया था, जिसे बिहार राज्य के सीतामढ़ी में सप्लाई देना था। सीतामढ़ी में पहॅुचने पर नासिर द्वारा बताया जाता कि वहॉ पर किसे और कहॉ पर देना है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कोतवाली जनपद-अयोध्या में मु0अ0सं0 16/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि व 60/63/72 आबाकारी अधि0 दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।