अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी के आगमन दिवस पर 26 जनवरी को विशेष समागम का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 18, 2023

अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी के आगमन दिवस पर 26 जनवरी को विशेष समागम का आयोजन

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में ऐतिहासिक  गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी* यहियागंज में सिख पंथ के महान योद्धा अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी के आगमन दिवस पर  26 जनवरी को विशेष समागम का आयोजन किया गया है। 

 गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉ गुरमीत सिंह के संयोजन  होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में विशेष रूप से सिंह साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह जी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर, भाई सुरेंद्र सिंह मनी श्री अमृतसर,  चरनजीत सिंह  हीरा दिल्ली वालों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया  है

   मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि 21 जनवरी सायं 7:00 बजे  गुरुद्वारा साहिब में परमजीत सिंह पम्मी  के संयोजन में  बाबा दीप सिंह जी के जीवन पर आधारित धार्मिक फिल्म अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी दिखाई जाएगी।

इस विशेष अवसर पर 25 जनवरी को सायं 7 बजे से 11:00  बजे तक एवं 26  जनवरी को 12:00 बजे से 10:00 बजे  दीवान सजाए जाएंगे

 इस अवसर पर जत्थेदार जसबीर सिंह  की अगुवाई में 26 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से अमृत संचार कराया जाएगा

 दीवान की समाप्ति पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर गुलाब के फूलों से फूलों की वर्षा होगी

  इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर अमरजोत सिंह के संयोजन में जसप्रीत सिंह की अगुवाई में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप,

  एवं परमजीत सिंह जग्गी के नेतृत्व में ब्लड डोनेशन कैंप

 एवं कवलजीत सिंह  व देवेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में  आर्ट कंपटीशन एवं धार्मिक प्रश्नोत्तरी  कार्यक्रम होंगे। 

इस अवसर पर कपिल सिंह अरोड़ा के संयोजन में विशेष प्रकार की फूड स्टॉल्स की सेवा की जाएगी

समस्त कार्यक्रम का *संचालन गुलशन जोहर* की अगुवाई में होगा

 समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को सिंह साहब ज्ञानी जसविंदर सिंह  के द्वारा बाबा दीप सिंह जी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में दोनों दिन लखनऊ की सभी धार्मिक संस्थाएं एवं गुरुद्वारा साहिब शामिल होंगे एवं दोनों दिन गुरु का अटूट लंगर वितरित किया


Post Top Ad