इसी क्रम में 08 जनवरी, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, ट्रेन स्कोर्ट कम्पनी गोरखपुर को गाड़ी संख्या 02569 से एक नाबालिग लड़की उम्र 07 वर्ष डरी सहमी हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को चाइल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द किया गया।
08 जनवरी, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, अपराध आसूचना शाखा व राजकीय रेल पुलिस छपरा के संयुक्त निगरानी के क्रम मंे छपरा स्टेषन से यात्री के समानों की चोरी करने वाले दो व्यक्तियों को चोरी के एक मोबाईल एवं 03 अदद चाकू व ब्लेड के साथ गिरफ्तार किया गया।
08 जनवरी, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, आजमगढ़ एवं अपराध आसूचना शाखा, वाराणसी द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर बिलरियागंज बाजार स्थित एक दुकान के संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 23 अदद अवैध ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार कर, रेल अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, खलीलाबाद एवं अपराध आसूचना शाखा, गोरखपुर द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर सिह टीकर बाजार स्थित दो दुकान के दो संचालक को 03 व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 15 अदद अवैध ई-टिकटों एवं 06 व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 27 अदद अवैध ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।
08 जनवरी, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी ने गाड़ी संख्या 15008 से यात्री का छूटा एक बोरा गेहूँ बरामद किया। यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल चौकी इन्दारा द्वारा गाड़ी संख्या 15017 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 08 जनवरी, 2023 को रेल मदद से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर द्वारा गाड़ी संख्या 02575 एवं 22538 से यात्री का छूटा एक-एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया।