21 जनवरी को राजकीय आईटीआई लखनऊ में रोजगार दिवस का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 19, 2023

21 जनवरी को राजकीय आईटीआई लखनऊ में रोजगार दिवस का आयोजन

लखनऊ: (मानवी मीडिया)21 जनवरी 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में उ0प्र0 रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उत्तर भारत देश की अग्रणी निर्माण कम्पनी एप्को इन्फ्राटेक प्रा0 लि0, लखनऊ द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जिसके द्वारा मुम्बई के ब्रान्द्रा सी-लिंक परियोजना का निर्माण कार्य किया जा है।

एम0ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि रोजगार दिवस में आई0टी0आई0 फिटर अथवा इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन से उत्तीर्ण किये हुए अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच हो वे ही प्रतिभाग कर सकते है जिसके लिए कम्पनी द्वारा एक वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान  15000 रूपये एवं प्रशिक्षण के उपरान्त सहायक के पद पर तैनात करते हुए  20000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा एवं साथ ही रहना खाना कम्पनी की तरफ निःशुल्क दिया जायेगा।  
रोजगार मेलों की जानकारी हेतु संस्थान के यू-ट्यूब चैनल पर या किसी भी कार्यदिवस में संस्थान के दूरभाष नम्बर 0522-7118462 एवं 8840249536 पर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक वार्ता कर या व्हाट्सएप नम्बर 8840249536 पर मैसेज कर प्राप्त की जा सकती है।

Post Top Ad