लखनऊ (मानवी मीडिया) कल राजधानी के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया अपना तीसरा टी-20 मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में शामिल होने के लिए दोनों टीम राजधानी पहुँच गयी हैं। दोनों टीम एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हो गयीं हैं। स्टेडियम पर चल रही पिच की तैयारी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लाल मिट्टी वाली विकेट पर मुकाबला खेला जायेगा। पिच नंबर चार और पांच को बीसीसीआई के क्यूरेटर तापोस चटर्जी के निर्देशन में क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार ने तैयार किया है।
सीरीज का पहला मैच रांची में खेलकर भारत और न्यूजीलैंड की टीमें शनिवार शाम चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ के पहुंची हैं। एयरपोर्ट से यह दोनों टीमें सीधे होटल पहुँच रही हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के मीडिया प्रभारी तालिब के अनुसार टीमों के अभ्यास के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है। स्टेडियम प्रबंधन ने सुबह के सत्र में अभ्यास की व्यवस्था की है।