महिला पुलिस अधिकारी ने मांगी 2 करोड़ की रिश्वत, ACB ने लिया हिरासत में - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 16, 2023

महिला पुलिस अधिकारी ने मांगी 2 करोड़ की रिश्वत, ACB ने लिया हिरासत में

जयपुर (मानवी मीडिया)-एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई को अमल में लाते हुए सोमवार को एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने से पहले दिव्या के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई। एनडीपीएस (नशे की तस्करी) के मामले में दलाल के जरिए 2 करोड़ की रिश्वत मांग कर परेशान करने के मामले में एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को एसीबी ने हिरासत में लिया गया है। छापे की कार्रवाई अजमेर एसओजी कार्यालय, उदयपुर में नेचर हिल रिसोर्ट और जयपुर के फ्लैट समेत 5 ठिकानों पर की गई। एसीबी एडिशनल एसपी बजरंग सिंह के अनुसार परिवादी ने पिछले दिनों शिकायत की थी।

प्रकरण में उसे आरोपी बनाने की धमकी देकर जांच अधिकारी दिव्या मित्तल ने दो करोड़ रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। मित्तल पर आरोप है कि उसने एक दलाल के माध्यम से पीड़ित परिवादी को उदयपुर में खुद के रिसोर्ट में बुलवाया। दिनभर टॉर्चर भी किया। बाद में वह मजबूरी में 10000000 रुपए देने का वादा कर वहां से मुक्त हुआ। परिवादी ने बताया कि दिव्या मित्तल को पहली किस्त के तौर पर 2500000 रुपए दलाल को दिए थे। यह राशि दलाल अजमेर में दिव्या मित्तल को देने वाला था, लेकिन शक होने के कारण उसने यह राशि नहीं दी।

Post Top Ad