लखनऊ (मानवी मीडिया)भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश और उसकी राजधानी लखनऊ में श्री मद भगवद फाउंडेशन और सभी भगवत प्रेमी के सहयोग से 16 जनवरी से 23 जनवरी तक संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा एवं रूद्रचंडी महायज्ञ का प्रारंभ मनकामेश्वर हनुमान एवं शनि मंदिर सुरेंद्रनगर, निकट नगर निगम डिग्री कॉलेज, कामता फैजाबाद रोड लखनऊ में हो रहा है। इसके कथा व्यास परम पूज्य कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज है तथा यज्ञाचार्य पं अतुल शास्त्री जी है और पं मदन मोहन मिश्रा, आचार्य हरीशंकर शास्त्री, पं सूरज शुक्ला तथा आयोजन के सूत्रधार महन्त राम उदय दास है।
कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सभी भगवत प्रेमी स्नेही महाजनों से निवेदन किया है कि इस अमृतमयी ज्ञानमयी भक्तिमयी कथा का लाभ लेने अवश्य पधारें, और आप सभी बढ़ चढ़कर इस आयोजन में हिस्सा लें, और तन मन धन का सहयोग देकर इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें। यज्ञाचार्य अतुल शास्त्री ने बताया कि भगवान जन्म 19 जनवरी को और भंडारा 23 जनवरी को होगा।