यह जानकारी प्रदेश के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने देते हुए बताया कि खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। दुकानदार अपनी उपलब्ध स्टाक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2023 होगी। इस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्यम से निःशुल्क वितरण किया जा सकेगा।
खाद्य आयुक्त ने बताया कि आवश्यक वस्तु का निर्बाध रूप से निःशुल्क वितरण सुनिश्चित कराने हेतु उचित दर दुकानदारों द्वारा वितरण के दौरान खाद्यान्न के वितरण का कार्य प्रातःकाल 6ः00 से रात्रि 9ः00 तक सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र लाभार्थी अनुमन्य वस्तुओं की प्राप्ति से वंचित न रहे।