महाराजगंज (मानवी मीडिया) महाराजगंज जिले में दस माह के अंदर अज्ञात कारणों से 111 शिशुओं की मौत को जिलाधिकारी महाराजगंज ने गंभीरता से लिया है. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मामला उजागर होने के बाद डीएम सत्येन्द्र कुमार ने शिशुओं की मौत की समीक्षा करने का आदेश दिया है. बड़ी संख्या में शिशु मृत्यु के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. बच्चों की मौत के रहस्य से पर्दा हटाने के लिए डीएम ने सीडीओ, एसडीएम और सीएमएस के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर समीक्षा करने का आदेश दिया है.
महाराजगंज जिले में रहस्यमय कारणों से 10 माह के भीतर हुई 111 मासूमों की मौत का मामला जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी उठा. उसके बाद जिला प्रशासन भी सकते में है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बड़ी संख्या में मौतों से पर्दा हटाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
3 सदस्यीय कमेटी गठित
कलेक्टर ने शिशुओं की मौत के कारणों की जांच करने के आदेश दिए हैं. इस जांच टीम में सीडीओ के अलावा जिला अस्पताल के सीएमएस और अतिरिक्त एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा भी हैं. यह टीम मातृत्व और शिशु मृत्यु रिपोर्ट के आंकड़ों में आयी बढ़ोतरी की जांच करने के साथ ही यह जानने की भी कोशिश करेंगे कि आखिर इतने शिशुओ की मौत की मूल वजह क्या है. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के साथ वित्तीय वर्ष समाप्ति तक एल1 एल 2 हॉस्पिटलों को बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.