कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति लेफ्ट0 जन0 (डा0) बिपिन पुरी जी रहे । उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर पैथोलॉजी विभाग को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस कार्यक्रम में देश-विदेश के गणमान्य वक्ताओं ने भाग लिया। इज़राइल लाहे हेल्थ विनचेस्टर अस्पताल, लेक्सिनटन एम ए से डॉ. सुमिता गोखले, टीएमएच, मुंबई से डॉ. सुमीत गुजराल और सर गंगाराम अस्पताल, नई दिल्ली से डॉ. ममता कंकरा के साथ उपस्थित थे। इन प्रख्यात वक्ताओं ने गैर-हॉजकिन्स लिंफोमा, स्तन कैंसर में हाल की प्रगति और पैथोलॉजी प्रयोगशालाओं में मान्यता के महत्व पर चर्चा की।
कार्यक्रम से कई पूर्व शिक्षक, छात्र और निजी चिकित्सक लाभान्वित हुए। पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. यू.एस. सिंह ने विभाग के हालिया विकास और उपलब्धियों के बारे में बात की। जूनियर रेजिडेंट्स को विभाग में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। स्वर्गीय राजेश वर्मा एवं स्वर्गीय रजत सहित टेकनीशियन कु0 कुसुमलता वर्मा का सम्मान किया गया।