लखनऊ (मानवी मीडिया) समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा नेत्री ऋचा राजपूत को हिदायत देते हुए कहा कि हम 99 बार ही माफ करेंगे 100वीं गलती बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने भाजपा नेत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है।
सपा का आरोप है कि भाजपा नेत्री ऋचा राजपूत ने सपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं। हालांकि, इस मामले में सपा ने लखनऊ में ऋचा राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मनीष अग्रवाल को भेजा जेल
गौरतलब है कि लखनऊ पुलिस ने रविवार को सपा सोशल मीडिया सेल के संचालक मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया था। पड़ताल के बाद पुलिस ने मनीष को जेल भेज दिया है। भाजपा ने मनीष के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप था। मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे।
इस दौरान अखिलेश यादव को चाय का ऑफर दिया गया लेकिन उन्होंने चाय पीने से मना कर दिया था। हालांकि उस वक्त से अखिलेश का गुस्सा सत्ता के गलियारे में सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि “हम आपकी चाय नहीं पीएंगे, हम अपनी चाय पीएंगे या तो बाहर से मंगवाएंगे। हमें आप लोगों पर भरोसा नहीं है। बता नहीं आप लोग चाय मं जहर मिला दिए हो।‘’ इसके बाद अखिलेश यादव वहां से निकलकर सीधे जेल रवाना हो गए। हालांकि अखिलेश मनीष अग्रवाल से मिल नहीं पाए।