लखनऊ: (मानवी मीडिया)डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के 09 छात्रों का उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड में हुआ कैम्पस प्लेसमेंट। एम.बी.ए - 2023 बैच के 09 छात्र एवं छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, वाराणसी में रु 2.50 लाख के एनुअल पैकेज पर चयन हुआ है।
1. रेनू शर्मा (सीनियर एग्जीक्यूटिव - एच्०आर०एण्ड ट्रेनिंग)
2. इशिता नागर (सीनियर एग्जीक्यूटिव - एच्०आर० एण्ड ट्रेनिंग)
3. अतुल कुमार (रिलेशनशिप अफसर- एम्०एस०एम्०ई० )
4. शिवम् कुमार (रिलेशनशिप अफसर- एम्०एस०एम्०ई० )
5. अभिषेक प्रताप सिंह (रिलेशनशिप अफसर- एम्०एस०एम्०ई० )
6. प्रदीप गुप्ता (रिलेशनशिप अफसर- एम्०एस०एम्०ई० )
7. सिद्धार्थ मिश्रा (रिलेशनशिप अफसर- एम्०एस०एम्०ई० )
8. मनीषा (कस्टमर सर्विस अफसर- रिटेल एसेट्स)
9. बंसल पटेल (सीनियर एग्जीक्यूटिव - ऑपरेशन )
इनमे से बंसल पटेल और मनीषा दिव्यांग छात्र हैं।
विश्वविद्यालय परिवार की ओर से कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह और डायरेक्टर प्लेसमेंट विराग दीक्षित ने चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित की है।