दिनांक 05-01-2023 को एसटीएफ उ0प्र0 को राँची की बहुचर्चित घटना जिसमें सुषमा बड़ाईक को पुलिस सुरक्षा में होने के बावजूद दिनदहाड़े गोली मारकर फरार होने वाले सलीम-शोहराब-रुस्तम गैंग के 02 शूटरों को जनपद लखनऊ के पारा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- फरहान खान पुत्र समीउल कदर खाँ पता- प्लाट नं0- 08, दुबग्गा, बरौरा हुसैन बाङी, थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ।
2- मो0 मुद्दसिर पुत्र अतीक अहमद पता- म0सं0- 294/78, बाजारखाला, नियर चारमिनारी मस्जिद, धोबीसराय, थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ।
बरामदगीः-
1- 01 अदद आधार कार्ड।
2- 03 अदद मोबाइल।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-
लक्ष्मण विहार फाटक के पास, ताज काम्प्लेक्स के सामने थाना पारा, जनपद-लखनऊ। दिनांक 05-11-2023 समय-17ः15 बजे।
दिनांक 13-12-2022 को थाना अरगोड़ा, जिला राँची क्षेत्रान्तर्गत, राँची की चर्चित महिला सुषमा बड़ाईक को पुलिस सुरक्षा में होने के बावजूद हरमू और सहजानंद चौक के बीच में दिनदहाड़े गोली मारी गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना अरगोड़ा जनपद राँची में मु0अ0सं0 455/2022 धारा 324/326/307/34 भा0द0वि0 व 27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था।
उक्त घटना में शूटरों के उ0प्र0 में होने की सूचना पर उनकी गिरफ्तारी हेतु राँची पुलिस द्वारा एसटीएफ उ0प्र0 से सहयोग मांगा गया, जिस पर श्री दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ, उ0प्र0, लखनऊ को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में श्री दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक श्री हेमंत भूषण सिंह के नेतृत्व में हे0का0 हरीश सिंह चौहान मु0आ0 पवन सिंह विशेन, मु0आ0 आलोक रंजन, मु0आ0 सुनील कुमार यादव, आरक्षी राम सिंह एस0टी0एफ0 लखनऊ एवं राँची पुलिस द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 05-01-2023 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अरगोड़ा, जिला राँची क्षेत्रान्तर्गत, बहुचर्चित महिला सुषमा बड़ाईक को गोली मारने वाले शूटर लक्ष्मण विहार फाटक के पास ताज काम्प्लेक्स के सामने पारा रोड, राजाजीपुरम में मौजूद हैं, यदि शीघ्रता की जाय तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा रांची पुलिस को साथ लेकर लक्ष्मण विहार फाटक पारा रोड राजाजीपुरम के पास पहुंचकर उक्त दोनों शूटरों को आवश्यक बल प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ पर अभियुक्त फरहान उपरोक्त ने बताया कि वह कई वर्षों से सलीम-शोहराब-रुस्तम गैंग का सक्रिय सदस्य है और लखनऊ में कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया है। वर्ष 2020 उसकी बहन अमरीन की शादी आरा, बिहार के रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के साथ हुई थी। दो-तीन महीने पहले उसकी बहन अमरीन एवं बहनोई दानिश रिजवान उसके घर लखनऊ आये थे, जहाँ पर मुझे मेरे बहनोई दानिश रिजवान के द्वारा बताया गया कि राँची की रहने वाली एक महिला सुषमा बड़ाईक उर्फ़ पद्मा बड़ाईक जिसने झारखण्ड के आई0जी0, आई0पी0एस0 नटराजन समेत कई लोगों के विरुद्ध यौन-शोषण व बलात्कार के मुकदमें दर्ज कराये हैं, के द्वारा मेरे ऊपर भी यौन-शोषण करने के आरोप में केस दर्ज कराने का प्रयास कर रही है, जिसके सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय राँची में पिटीशन भी दाखिल की है, जिसमें सुषमा बड़ाईक द्वारा मेरे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि उसके बेटे का पिता मैं हूँ। मेरे बहनोई ने सुषमा की हत्या करवाने के लिए रुपये का ऑफर दिया तथा हथियार आदि की व्यवस्था भी कराने के लिए भी कहा तो मैं इस काम को करने के लिए तैयार हो गया। मैंने अपने बहनोई दानिश की मुलाकात अपने दोस्त मुद्दसिर जो कि बाजारखाला के पास का रहने वाला है और गुड्डु उर्फ उमर जो बारुद खाना, चिकमन्डी, लखनऊ का रहने वाला से कराई और वहीं पर हम लोगों ने सुषमा को मारने का प्लान बनाया। कुछ दिनों बाद दानिश ने मुझे पटना बुलाया, जहाँ पर मुझे दानिश रिजवान के द्वारा दो पिस्टल तथा 12 कारतूस व लगभग 30 हजार रुपये दिए गए तथा सुषमा बड़ाइक की फोटो आदि उपलब्ध कराई गयी। मैं पिस्टल तथा 12 कारतूस लेकर लखनऊ आ गया। इसके बाद मैं 22 नवंबर 2022 को राँची, गुड्डु उर्फ उमर के साथ गया, जहाँ पर दानिश रिजवान के द्वारा मुझे सुषमा बड़ाईक के प्लाजा चौक के पास वाले घर तथा हरमू चौक के पास स्थित घर का पता बताया। मै तथा गुड्डू दोनों वहाँ जाकर अच्छे से रेकी कर हर एक जगह को समझ कर वापस लखनऊ आ गए। फिर कुछ दिन बाद मैनें गुड्डू को 12 हजार रुपये दिये तथा एक मोटरसाइकिल की व्यवस्था करने को कहा जिससे राँची में जाकर ये काम आसानी से किया जा सके। गुड्डु के द्वारा चोरी की एक स्पेलण्डर मोटरसाइकिल की व्यवस्था की गयी जिसपर फर्जी रजि0 नं0 लगाकर गुड्डू द्वारा बाईरोड लखनऊ से राँची ले जाया गया। मैं तथा मुद्दसिर बस द्वारा दिनांक 05-12-2022 को राँची पहुंचे। घटना करने के बाद हमंे कोई ट्रेस न कर सके इसलिए हम तीनों लोग अपने मोबाइलों को लखनऊ में ही बन्द करके आये थे। 05 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक हम लोगों ने कई बार सुषमा को मारने का प्रयास किया परन्तु सफल न हो सके। दिनांक 12-12-2022 को दानिश रिजवान के द्वारा मुझे बताया गया कि 13 दिसम्बर को सुषमा किसी केस के सिलसिले में हाईकोर्ट जाने वाली है उस दिन काम करके निकल जाना। मैं तथा मेरा दोस्त मुद्दसिर और गुड्डू तीनो 13 तारीख को सुषमा के प्लाजा चौक वाले घर के आगे खड़े होकर रेकी करने लगे। उस दिन मैं मोटरसाइकिल चला रहा था तथा मुद्दसिर व गुड्डू असलहों के साथ पीछे बैठे हुए थे। लगभग 08.30 बजे के बाद सुषमा अपने साथ एक छोटा लङ़का जो मोटरसाईकिल के बीच में बैठा हुआ तथा एक बाडीगार्ड के साथ मोटरसाइकिल पर प्लाजा चौक के पास वाले घर से निकली तथा प्लाजा चौक होते हुए हरमू चौक वाले घर गयी फिर उसके साथ जो छोटा लड़का था उसको वहाँ छोड़कर अपने बाडीगार्ड के साथ घर से बाहर निकलकर हरमु चौक की ओर जाने लगी। हम तीनों भी तेजी से मोटरसाइकिल से आगे बढ़े हरमु चौक से थोडा सा आगे बढ़ने पर मैंने अपनी मोटरसाइकिल सुषमा के पास सटा दी और सुषमा बड़ाईक को निशाना बनाते हुए मुद्दसिर व गुड्डू द्वारा 05 फायर किये गये। गोली लगने पर सुषमा वहीं पर गिर गयी फिर हम तीनो वहाँ से मोटरसाइकिल से भागते हुए मेन रोड तक आये जहाँ मोटरसाइकिल को पार्किंग में लगाकर बस द्वारा गया, वाराणसी होते हुए लखनऊ आ गए।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना अरगोड़ा, जनपद राँची में पंजीकृत मु0अ0सं0 455/2022 धारा 324, 326,307,34 भा0द0वि0 व 27 आर्म्स एक्ट में राँची पुलिस द्वारा थाना पारा में दाखिल कर ट्रांजिट रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय, लखनऊ में प्रस्तुत किया जायेगा एवं रिमाण्ड स्वीकृत होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही राँची पुलिस द्वारा की जाएगी।
अभियुक्त फरहान का निम्न आपराधिक इतिहास प्राप्त हुआ है-
क्र0
सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
01. 108/2013 302,120बी भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट। अमीनाबाद लखनऊ।
02. 159/2016 302,394,34,216ए,120बी भादवि बाजारखाला लखनऊ।
03. 24/2017 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986। बाजारखाला लखनऊ।
04. 2/2019 147/364 भादवि चौक लखनऊ।
05. 79/2019 386,389,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट। सहादतगंज लखनऊ।
06. 157/2019 147,342,386,394,506 भादवि। हजरतगंज लखनऊ।
07. 449/2019 504,506 भादवि। बाजारखाला लखनऊ।
08. 778/2019 120बी,201,386,506 भादवि। ठाकुरगंज लखनऊ।
09. 08/2022 489।ए489ठए489ब्ए489क्ए489म् भादवि। तालकटोरा लखनऊ।
10. 65/2022 120बी,201,386,506 भादवि। ठाकुरगंज लखनऊ।
11. 455/2022 324, 326,307,34 भा0द0वि0 व 27 आर्म्स एक्ट। थाना अरगोड़ा राँची, झारखण्ड।