मकर संक्रान्ति मेला पर मगहर एवं 02 मेल ,एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 5, 2023

मकर संक्रान्ति मेला पर मगहर एवं 02 मेल ,एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव


गोरखपुर, (मानवी मीडिया) रेलवे प्रशासन द्वारा मकर संक्रान्ति मेला के अवसर पर मेला यात्रियों

की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 13 से 16 जनवरी,2023 तक यात्री जनता की सुविधा हेतु 02

मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव अस्थाई रूप से मगहर एवं 02 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का एक

मिनट का अतिरिक्त ठहराव अस्थाई रूप से नकहा जंगल स्टेशन पर प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त

06 जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

अतिरिक्त ठहराव -

- 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी,2023 तक मगहर स्टेशन पर 06.24 बजे

पहुंचकर 06.25 बजे छूटेगी।

- 12532 लखनऊ जं0-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी,2023 तक मगहर स्टेशन पर 20.39 बजे

पहुंचकर 20.40 बजे छूटेगी।

- 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी,2023 तक नकहा जंगल स्टेशन पर 04.01 बजे

पहुंचकर 04.02 बजे छूटेगी।

- 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी,2023 तक नकहा जंगल स्टेशन पर 23.18 बजे

पहुंचकर 23.19 बजे छूटेगी।

अतिरिक्त कोच -

- 05141 सीवान-नकहा जंगल, 05142 गोरखपुर-सीवान, 05450 नकहा जंगल-नरकटियागंज, 05449

नरकटियागंज-गोरखपुर, 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज, 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर, 05497

नरकटियागंज-गोरखपुर, 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज, 05425 गोरखपुर-अयोध्या, 05426 अयोध्या-

गोरखपुर, 05469 गोरखपुर-नौतनवा तथा 05472 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ियों में

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा ।

Post Top Ad