चंद्रशेखर ने हाल ही में कहा था कि ”रामचरितमानस समाज में नफरत फैलाती है।”
राजद नेता ने यह टिप्पणी तब की थी जब वह नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी मौजूद थे।
इस बयान से अयोध्या में संतों का गुस्सा फूट पड़ा है।
तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने बिहार के शिक्षा मंत्री पर 10 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है।
उन्होंने कहा कि, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की जुबान लाने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।
राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है।