मौसम विभाग ने शीत लहर को लेकर भी भविष्यवाणी की है। ताजा मौसम बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक के कई इलाकों में भी 13 और 14 जनवरी को शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, राजस्थान में भीषण शीत लहर के हालात जारी रहेंगे। आईएमडी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 15 से लेकर 17 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। साथ ही मध्य प्रदेश में 16 और 17 जनवरी को लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा।
गंगा के मैदानी इलाकों में चल रही हवाओं के जारी रहने के कारण 13 से 17 जनवरी तक बिहार में रात और सुबह के दौरान घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, 13 -14 जनवरी को दौरान उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय और त्रिपुरा में रात और सुबह के समय ऐसी स्थिति बनी रहेगी।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 14 से 17 तारीख के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की संभावना है।