नई दिल्ली (मानवी मीडिया): संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये की एक बड़ी परियोजना को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण है और सबसे बड़ी बात जिस सेक्टर में अब तक हमेशा देश बाहर के देशों पर निर्भर होता था, उस सेक्टर में एंड टू एंड टेलिकॉम टेक्नोलॉजी स्टैक विकसित करने का जिम्मा लिया और आज वो टेक्नोलॉजी स्टैक बन कर तैयार है। 4G-5G का बहुत जल्दी BSNL में, MTNL में इसका रोल आउट चालू होगा और 5G भी देश का ही बना विकसित 5G आएगा।