नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-केंद्रीय जीएसटी काउंसिल की 48वीं बैठक आज आयोजित की गई। बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद् की बैठक के दौरान एजेंडे के 8 बिंदुओं को पूरा किया गया। जीओएम के दो मुद्दे थे जिन पर चर्चा करने की आवश्यकता थी लेकिन उन पर विचार नहीं किया जा सका ये तंबाकू और गुटखा पर क्षमता-आधारित कराधान और जीएसटी न्यायाधिकरण की स्थापना से संबंधित थे।
राजस्व सचिव ने बैठक के बाद बताया कि जीएसटी परिषद् की बैठक के दौरान जो फैसले लिए गए उनमें किसी भी अधिकारी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने सहित कुछ मामलों का गैरअपराधीकरण करना और जीएसटी कानूनों के तहत किसी भी मामले में अभियोजन शुरू करने की राशि सीमा सीमा 1 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये करना (नकली चालान को छोड़कर) आदि शामिल हैं। इसी के साथ ही आज किसी भी आइटम पर जीएसटी बढ़ाने का फैसला नहीं हुआ। इसके साथ ही Biofuel पर GST घटकर 5% करने की घोषण हुई। बीमा कंपनियों के No Claim Bonus पर GST नहीं लगेगा।