CBSE 12वीं की डेटशीट में हुआ बड़ा बदलाव, नया टाइमटेबल जारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 31, 2022

CBSE 12वीं की डेटशीट में हुआ बड़ा बदलाव, नया टाइमटेबल जारी

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने CBSE Board Exams 2023 की तारीखों में बदलाव किया है। CBSE ने कक्षा 12वीं की डेटशीट को संशोधित कर दिया गया है और नया टाइम टेबल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है। छात्र CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जा कर डेटशीट चेक कर सकते हैं। इसके लिए CBSE ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

बोर्ड की मानें तो चार अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 27 मार्च को ली जाएगी। चार अप्रैल को उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत, कर्नाटक म्यूजिक विषय की परीक्षा सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक होनी थी। लेकिन बोर्ड ने इसे 27 मार्च को लेने का निर्णय लिया है। अभी 27 मार्च को रिटेल, एग्रिकल्चर और मल्टी मीडिया विषय की परीक्षा होनी है। इसमें छात्रों की संख्या कम है। वहीं चार अप्रैल को होने वाली परीक्षा में भी परीक्षार्थियों की संख्या कम है। इस कारण दोनों दिन की परीक्षा अब एक ही दिन ली जाएगी। अब चार अप्रैल को परीक्षा आयोजित नहीं होगी।

कक्षा 10वीं या माध्यमिक परीक्षा की डेट शीट 15 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। कक्षा 12वीं या वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। कक्षा 10, 12 की परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी। 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

Post Top Ad