Breaking news यूपी एसटीएफ द्वारा ए0टी0एम0 से छेडछाड कर करोड़ों रूपये निकालने वाले गिरोह के 03 सदस्यों गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 24, 2022

Breaking news यूपी एसटीएफ द्वारा ए0टी0एम0 से छेडछाड कर करोड़ों रूपये निकालने वाले गिरोह के 03 सदस्यों गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)बैंकिग सेक्टर मे करोडो की चपत लगाने वाले ए0टी0एम0 से छेडछाड कर रूपये निकालने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को एस0टी0एफ0 द्वारा किया गया गिरफ्तार।

दिनांकः 23-12-2022 को एस0टीएफ0एफ0 उत्तर प्रदेश को विशेष प्रकार की ए0टी0एम0 मशीन से छेड़छाड़ कर रूपये निकले वाले गिरोह के 03 सदस्यो कों गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- निशान्त कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी महकापुर शाहजहॉपुर, थाना सटटी, कानपुर देहात।

2- विजय सिंह पुत्र वैजनाथ निवासी महकापुर शाहजहॉपुर, थाना सटटी, कानपुर देहात।

3- प्रदीप यादव पुत्र फूल ंिसह निवासी 343 मूसानगर, थाना मूसानगर, कानपुर देहात।

बरामदगीः-

1- 45 अदद ए0टी0एम0 कार्ड भिन्न-भिन्न बैंक के। 

2- 02 अदद आधार कार्ड। 

3- 04 अदद पेनकार्ड । 

4- 03 अदद मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी के।

5- 02 अदद वोटर आई डी कार्ड ।

6- रू0 14507/- नगद रूपये। 

7- 01 फर्जी पुलिस आई0डी0 कार्ड पीएनओ न0 152247980।

8- 01 अदद वैगनार गाडी मारूति सुचिकी कम्पनी गाडी न0 यूपी 77 ए.ई. 6326।

9- 02 अदद ब्लेन्क चेक खाता न0 5010032644016।

10- 01 अदद फिंगरप्रिन्ट डिवाइस।

गिरफ्तारी का दिनांक समय/स्थानः- 

दिनांक 23-12-2022 समय 22ः45 बजे इन्द्रा निकेतन स्कूल के पास काली मठिया रेलवे स्टेशन रोड कानपुर, थाना क्षेत्र रेलबजार, कानपुर कमिश्नरेट 

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत कुछ दिनांे से बैंकिंग सेक्टर से जुडे ए0टी0एम0 मशीनो से छेड़छाड़ कर भारतीय बैकिंग प्रणाली को विभिन्न प्रकार से नुकसान पहंुचा कर धन की निकासी करने वाले गिरोहों के बारे में सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में व श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, निरीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई कानपुर के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के माध्यम से निरीक्षक  लान सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि कानपुर नगर एवं कानपुर देहात में काफी संख्या में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो भारतीय बैकिंग प्रणाली को विभिन्न प्रकार से नुकसान पहंुचा रहे है। इसी प्रकार एक गिरोह है, जो बैंकिंग सेक्टर से जुडे एटीएम मशीनो से छेडछाड कर विभिन्न प्रान्तो से धन की निकासी कर रहा है, जिसे बैंकिंग सेक्टर को करोडो की छति हो रही है। 

इसी क्रम में मुखबिर खास द्वारा आरक्षी देवेश कुमार द्विवेदी को सूचना मिली कि एटीएम हैकर गिरोह के सदस्य जो विशेष प्रकार की एटीएम मशीनो से छेडछाड कर रूपयो की निकासी करते है, जो आज दिनांक 23-12-2022 को समय लगभग 22ः45 बजे काली मठिया रेलवे स्टेशन कानपुर के पास आयेगे। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुँच कर उसकी निशादेही पर 03 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी की गयी।  

पकडे गये तीनो व्यक्तियो से अलग-अलग बैंक व खाता धारको एटीएम रखने का करण पूछा गया तो उन तीनो व्यक्तियो में से प्रदीप यादव उपरोक्त ने बताया कि मेरा मूसानगर में जनसेवा केन्द्र का ऑफिस है, जहॉ पर हम लोग मिलने जुलने वाले लोगो को रूपये पैसो का लालच देकर व उनके दस्तावेजो में कूट रचना कर कूटरचित दस्तोवेजो के माध्यम से विभिन्न बैंको मे खाते खुलवा लेंते हैं, जिनके ए0टी0एम0 कार्ड व पासवर्ड ले लेते हैं और उन एटीएम कार्ड को आपस में बॉट लेते हैं, जिनको आस-पास के जनपदो व अन्य प्रान्तो में जाकर खास प्रकार की एटीएम मशीनों में छेड-छाड करके रूपये पैसे की निकासी करते हैं। इस काम को हम लोग काफी समय से कर रहे है। हमारे गॉव के पास का मोनू यादव नौवादपुर का रहने वाला है, जिसने हम लोगो को एटीएम की तकनीकि कमियो को बताया था। मोनू यादव कई बार इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है। हम लोग तीन-चार बार दिल्ली 02 बार जबलपुर और 01 बार गुहाटी आसाम जाकर एटीएम से छेडछाड कर रूपये निकाले का काम किया है। और उन रूपयो अपने खातांे में ट्रान्सफर कर लेते है, जिससे हमें आर्थिक लाभ होता है, जिसको हम लोग अपने एशोआराम और शौक पर खर्च करते थे। दिल्ली जबलपुर आदि स्थानो पर जाने के लिये प्रदीप की वैगनार गाडी न0-77-ए0ई0-6326 का प्रयोग करते थे। उक्त गाड़ी को क्रय करने में हम लोगो द्वारा ही प्रदीप को इन्ही रूपये से मदद की गयी थी। प्राप्त रूपयो में कुछ रूपये हमें एटीएम उपलब्ध कराने वाले लोगो को भी देने होते थे। कल हम लोग दिल्ली में मण्डावली एरिया में लगे एटीएम से रूपयो की निकासी की थी, जिसमें कुल 70000/- रूपये का ट्रान्जेक्शन कर पाये थे कि मशीन खराब हो गयी। हम लोग दिल्ली में तमाम और जगह ट्रान्जेक्शन की तलाश मे घूमते रहे लेकिन पूर्ण सफता नही मिली। जो रूपये हमारे पास से मिले हैं, वह रूपये एटीएम मशीनो से छेडछाड करके निकाले थे।

बरामद पुलिस परिचय पत्र के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो प्रदीप यादव ने बताया, कि साहब हमलोग गैर जनपद व प्रान्त अपनी गाड़ी से जाते है तो टोल टैक्स बचाने के लिये फर्जी नाम पता व फोटो की कूट रचना कर यह परिचय पत्र बनवाया था, जिसका प्रयोग हम लोग टोल इत्यादि पर करते हैं। हम कानपुर अपने खातो से ट्रान्जेशन किये हुए रूपये निकालने के लिये यहॉ आये थे, कि आप लोगो ने पकड लिया। प्रदीप यादव के बयानो की पुष्टि निशान्त और  विजय उपरोक्त द्वारा की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रेलबजार कमिश्नेट कानपुर में अभियोग संख्या 230/2022 धारा 419/420/467/468/471/464ख भादवि व 43ई आईटी एक्ट 2008 पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad