लखनऊ (मानवी मीडिया) रेलवे प्रशासन ने दस ट्रेनों में जनरल कोच की जगह एक फर्स्ट एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 15045/46 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस के रैक में परिवर्तन किया गया है।
22 दिसंबर से ट्रेन में यह परिवर्तन किया जाएगा। जबकि 12587/88 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 19 दिसंबर से एवं 15097/98 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस में एक सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच की जगह वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच 20 दिसंबर से लगाया जाएगा तथा 15017/18 एवं 22537/38 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस में जनरल सेकेंड क्लास की जगह फर्स्ट एसी का कोच 19 दिसंबर से लगाया जाएगा।Post Top Ad
Sunday, December 18, 2022
दस ट्रेनों में जनरल की जगह लगेगा फर्स्ट एसी कोच
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.