विधायक राजेश्वर सिंह ने बिजली पासी महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का किया उद्घाटन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 17, 2022

विधायक राजेश्वर सिंह ने बिजली पासी महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का किया उद्घाटन

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन सरोजिनी नगर के विधायक  डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने  खुले आसमान में गुब्बारों को उड़ाकर की।

      विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुमन गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए, छात्रों ने मार्च पास तथा आकांक्षा यादव ने मशाल दौड़ के साथ कार्यक्रम को शुरू किया।

        छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से आजादी की लड़ाई की झांकी और शहीदों की वीर गाथा को उपस्थित अतिथियों व सभी के सामने रखा। कार्यक्रम की क्रीड़ा प्रभारी गुंजन साहिल वर्ष की क्रीडा आख्या प्रस्तुत की।

     मुख्य अतिथि  डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने बच्चों को अधिक से अधिक खेल के मैदान में समय बिताने की सीख दी यदि शरीर स्वस्थ रहेगा तभी मन एकाग्र होकर पढ़ाई में लग सकेगा और बच्चे अपने कैरियर के प्रति केंद्रित हो सकेंगे। करुणा काल में बच्चे मोबाइल से ज्यादा जुड़ गए थे और मोबाइल में अधिक समय देने के कारण बच्चों में कई बीमारियां उभर कर सामने आने लगी हैं अतः मोबाइल के समय को कम करके खेलों को ज्यादा समय देना प्रत्येक विद्यालय की प्राथमिकता होनी चाहिए।

         विधायक  राजेश्वर सिंह द्वारा विधायक निधि से ₹पांच लाख खेल क्रीड़ा प्रांगण के सुधार व अन्य खेल की गतिविधियों की पूर्ति हेतु दिए गए तथा वाणिज्य व परास्नातक की कक्षाएं और एलएलबी के कक्षाएं भी बढ़ाई जाए इसका अनुरोध उच्च स्तर पर करने का आश्वासन दिया। कॉलेज को उच्च शिक्षा में आसानी से किताबें उपलब्ध हो सके इसके लिए डिजिटल लाइब्रेरी शीघ्र ही चालू कराने का आश्वासन दिया जिसका प्रस्ताव विधायक जी द्वारा पहले किया जा चुका है।

        इंडोर गेम के प्रतिभागियों को पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा.रश्मि यादव, रीना त्रिपाठी, शंकरी सिंह, के एन सिंह, आनंद जोशी आनंद जोशी निखिल त्रिपाठी सहित टीम कौशल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Post Top Ad